दुर्ग। राज्य जीएसटी विभाग ने हाई प्रोफाइल गुटका किंग के नाम से चर्चित गुरमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने पिछले पांच वर्षों के कर मूल्यांकन के आधार पर गुरमुख पर 317 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। गुरमुख पर प्रतिबंधित तंबाकूयुक्त ‘सितार गुटखा’ के अवैध निर्माण और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के आरोप लंबे समय से चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार, जुलाई 2025 में राज्य जीएसटी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने गुरमुख की गनियारी स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा था। जांच में खुलासा हुआ था कि मीठी सुपारी बनाने के लाइसेंस का दुरुपयोग करते हुए रात के समय तंबाकूयुक्त गुटखा का उत्पादन किया जाता था। इसके साथ ही पैकिंग का काम अलग जगह और कच्चा माल अन्य स्थानों से सप्लाई किया जाता था। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की सप्लाई बबलू नाम के व्यक्ति के पास होने की भी जानकारी सामने आई थी।

राज्य जीएसटी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद प्रदेश में गुटखा कारोबार और टैक्स चोरी के मामलों पर सख्त रुख देखने को मिल रहा है। विभाग की यह कार्रवाई अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
