बलौदाबाजार। 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की बड़ी घटना में पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।
जिला बलौदाबाजार–भाटापारा पुलिस ने न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत सोमवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।
यह मामला थाना सिटी कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 378/2024 से संबंधित है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की विस्तृत जांच, तकनीकी विश्लेषण और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर मामले में अमित बघेल की संलिप्तता के पर्याप्त प्रमाण मिले हैं, जिसके बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। पुलिस आगे भी मामले की जांच जारी रखे हुए है।
