गरियाबंद: उरमाल गाँव में 8 जनवरी को आयोजित अश्लील डांस कार्यक्रम ने तहलका मचा दिया। इस मामले में पुलिस ने ओड़िसा की चर्चित डांसर सुचित्रा जेना को उसके निवास से गिरफ्तार किया। उसे धर्मसाला थाना, जिला जजपुर में पेश कर निजी मुचलके पर छोड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, सुचित्रा जेना को आयोजकों के खिलाफ दर्ज FIR में सहआरोपी बनाया गया है। उसे धारा 296 और 3-5 बी.एन.एस के तहत गिरफ्तार किया गया।
बात यहीं खत्म नहीं हुई – 9 जनवरी के शर्मसार करने वाले कार्यक्रम में शामिल डांसर निशा महाराणा की तलाश जारी है। निशा ने कार्यक्रम से पहले वीडियो जारी कर लोगों से भीड़ जुटाने की अपील की थी, जो अब विवाद का हिस्सा बन गया है।
इस पूरे कार्यक्रम में एसडीएम भी थिरकते नजर आए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और जिसने मामले को और भड़का दिया।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक वेद व्रत सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि कानून के मुताबिक सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
