Advertisement Carousel

रायपुर में क्रिकेट का महा उत्सव, 23 जनवरी को भारत–न्यूज़ीलैंड T20 मुकाबला, आज से टिकट बिक्री शुरू


रायपुर। राजधानी रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 23 जनवरी को रायपुर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच T20 अंतरराष्ट्रीय महा मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर टिकट दरें तय कर दी गई हैं और आज 15 जनवरी की रात 7:30 बजे से ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू होगी।


खास बात यह है कि छात्रों के लिए स्टूडेंट टिकट मात्र 800 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है। नियम के तहत एक छात्र को केवल एक ही टिकट मिलेगी। आम दर्शकों के लिए अपर सिटिंग की टिकट 2000 रुपये रखी गई है, जबकि लोअर सिटिंग की टिकटें 2500, 3000 और 3500 रुपये में मिलेंगी।


प्रीमियम दर्शकों के लिए सिल्वर टिकट 7500 रुपये, गोल्ड टिकट 10,000 रुपये और प्लैटिनियम टिकट 12,500 रुपये तय की गई है। वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25,000 रुपये की रहेगी।


टिकटों की बिक्री पूरी तरह ऑनलाइन वेबसाइट ticketgenie.in के माध्यम से होगी। एक व्यक्ति ऑनलाइन अधिकतम चार टिकट खरीद सकेगा। 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।


दर्शकों की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम प्रशासन ने अहम निर्देश जारी किए हैं। मैदान के अंदर फूड बेचने वाले सभी विक्रेताओं को अपने कर्मचारियों की टी-शर्ट पर खाने के दाम लिखना अनिवार्य होगा। साथ ही स्टेडियम परिसर में भी फूड मेन्यू और कीमतें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएंगी।


भारत–न्यूज़ीलैंड के इस रोमांचक मुकाबले को लेकर रायपुर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों में टिकट को लेकर अभी से खासा क्रेज नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!