बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई करने वाले छात्र आयुष यादव ने खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। घटना से पहले छात्र ने अपना वीडियो रिकॉर्ड किया, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।
आग की लपटों में घिरे छात्र को साथी छात्रों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है। आयुष यादव उत्तर प्रदेश का निवासी है और पढ़ाई के लिए बिलासपुर आया था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। छात्र ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा छात्र के बनाए वीडियो सहित सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रों के मानसिक दबाव और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
