Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ की समरसता को समर्पित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 18 जनवरी को रायपुर में


दाऊ अग्रवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज का 50वां स्वर्ण अधिवेशन


विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे मुख्य अतिथि, देशभर के नामी कवि होंगे शामिल


रायपुर।
छत्तीसगढ़ की सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और सर्वसमाज के उत्थान को समर्पित एक भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन 18 जनवरी 2026 को राजधानी रायपुर में किया जा रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के 50वें स्वर्ण जयंती वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर आयोजित होगा।


यह ऐतिहासिक अधिवेशन बूढ़ा तालाब स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में संपन्न होगा, जिसमें प्रदेश के 22 जिलों से लगभग 5000 प्रतिनिधि शामिल होंगे।


400 वर्षों से छत्तीसगढ़ से जुड़ा अग्रवाल समाज
छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1627 ईस्वी में मुगल शासक शाहजहां के अत्याचारों से पीड़ित होकर अग्रवालों के पूर्वज छत्तीसगढ़ पहुंचे और यहां की संस्कृति, पर्व-त्योहार और सामाजिक जीवन को आत्मसात कर पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़िया बन गए।


उन्होंने कहा कि समाज को छत्तीसगढ़ महतारी से जो स्नेह मिला, उसके प्रतिफल स्वरूप समाज ने शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-संरक्षण और धार्मिक-सांस्कृतिक विकास के क्षेत्र में निरंतर योगदान दिया।


छत्तीसगढ़ के विकास में अग्रवाल समाज की अहम भूमिका
दाऊ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अलग राज्य बनने से पहले ही अग्रवाल समाज ने छत्तीसगढ़ के विकास की कल्पना कर संगठनात्मक रूप से कार्य शुरू कर दिया था। बीते 50 वर्षों में समाज ने शैक्षणिक संस्थान, चिकित्सालय, तालाब, कुएं, धर्मशालाएं और सामाजिक संरचनाएं खड़ी कर राज्य निर्माण की नींव को मजबूत किया।
छत्तीसगढ़ की जनता ने इन्हीं सेवाओं के कारण समाज को स्नेहपूर्वक “दाऊ” की उपाधि दी।


सर्वसमाज को जोड़ने का प्रयास
इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में निवासरत आदिवासी, तेली, कुर्मी, यादव, सोनकर, निषाद सहित सभी समाजों, साथ ही अन्य राज्यों से आकर छत्तीसगढ़ को कर्मभूमि बनाने वाले नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।


कार्यक्रम में सामाजिक समरसता, वानप्रस्थ (वृद्धाश्रम) निर्माण, स्वास्थ्य एवं यातायात पर जन-जागरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।


प्रख्यात कवियों की सजेगी साहित्यिक महफ़िल
स्वर्ण समागम के अवसर पर आयोजित इस भव्य साहित्यिक संध्या में देश के जाने-माने कवि शिरकत करेंगे—
डॉ. शशिकांत यादव (देवास) – संचालन
डॉ. हरिओम पवार (मेरठ) – वीर रस
शंभु शिखर (बिहार) – हास्य व्यंग्य
पार्थ नवीन (प्रतापगढ़) – पैरोडी
रमेश विश्वहास (छत्तीसगढ़) – गीत
योगिता चौहान (आगरा) – गीत-ग़ज़ल
भरत द्विवेदी (छत्तीसगढ़)


राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
विशिष्ट अतिथियों में विजय शर्मा, अरुण साव, भूपेश बघेल, बृजमोहन अग्रवाल, किरण देव, रायपुर महापौर एवं शहर के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे।


कार्यक्रम विवरण
तिथि: रविवार, 18 जनवरी 2026
समय: शाम 6:30 बजे से
स्थान: सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बूढ़ा तालाब, रायपुर


छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज ने इस यादगार साहित्यिक संध्या एवं स्वर्ण अधिवेशन में प्रदेशवासियों को सादर आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!