Advertisement Carousel

जून 2026 में बंद होगा कुम्हारी टोल, रायपुर को मिलेगा जाम-मुक्त भविष्य – सांसद बृजमोहन अग्रवाल


रायपुर, 16 जनवरी।
रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में राजधानी की यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है।

एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और स्टेट हाईवे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने घोषणा की कि जून 2026 में कुम्हारी टोल प्लाजा पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा, जिससे नागरिकों को वर्षों से चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी।


उन्होंने बताया कि दुर्ग–आरंग बायपास शुरू होते ही टोल प्लाजा बंद होगा और मार्च 2026 के बाद किसी नए टेंडर पर रोक के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही अक्टूबर 2026 से भारतमाला एक्सप्रेस-वे शुरू होने से रायपुर को नई कनेक्टिविटी और विकास की गति मिलेगी।


प्रमुख परियोजनाएं –
▪️ कचना ओवरब्रिज मार्च 2026 तक पूर्ण
▪️ तेलीबांधा–जोरा ओवरब्रिज को VIP रोड से जोड़ा जाएगा
▪️ भनपुरी–जोरा तक एलिवेटेड रोड प्रस्ताव
▪️ मुंबई–नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे का रायपुर विस्तार
▪️ रायपुर–बलौदाबाजार–सारंगढ़ रोड का उन्नयन
▪️ VIP चौक, रिंग रोड और कमल विहार में ग्रेड सेपरेटर
▪️ पंडरी जाम से राहत हेतु खालसा कॉलेज से मोवा तक 4.5 किमी पुल
▪️ अमलेश्वर से कुम्हारी तक खारुन नदी किनारे सड़क
▪️ बलौदाबाजार में भारी वाहनों हेतु डेडीकेटेड कॉरिडोर


सांसद अग्रवाल ने कहा, “रायपुर को आधुनिक, सुरक्षित और जाम-मुक्त राजधानी बनाना हमारा संकल्प है। केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।”


बैठक में एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!