कोरिया / मनेंद्रगढ़ के स्टेशन रोड स्थित बीच बाजार में रविवार की दोपहर दो सगे भाइयों ने एक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। घटना के दौरान युवक अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ बाजार आया था। अचानक हुए वार से वह बाजार में भागने लगा लेकिन मुख्य आरोपी व उसके नाबालिग भाई ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और गले पर हथियार से वार कर जघन्य हत्या कर दी। पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के बैगापारा निवासी गिरधारी लाल बैगा का पड़ोस के दुर्गेश जायसवाल के घर से पुराना विवाद चल रहा था। रविवार की दोपहर गिरधारी लाल अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मनेंद्रगढ़ थाने जा रहा था। वह विनय होटल के सामने पहुंचा ही था कि दुर्गेश जायसवाल व उसका नाबालिग भाई वहां खुखरी लेकर पहुंचे और उसके गले पर वार कर दिया। जान बचाने गिरधारी बाजार में भागने लगा लेकिन दोनों भाइयों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और गले पर धारदार हथियार से तीन चार वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही मनेंद्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
इधर हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के एक घँटे बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मृतक गिरधारी व दुर्गेश के परिवार के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। गिरधारी अक्सर मामले की शिकायत थाने में कर देता था। इससे दुर्गेश का परिवार परेशान था। शनिवार को भी किसी बात को लेकर उसने थाने में शिकायत कर दी थी, इसलिए पुलिस ने आरोपी दुर्गेश के पिता को थाने बुलवाया था। इस बात को लेकर दुर्गेश व उसका भाई गुस्से में थे। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी व उसका भाई गिरधारी को समझाने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच फिर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद शिकायत करने अपने परिवार के साथ थाने जा रहे गिरधारी पर दुर्गेश ने हथियार निकाल लिया और गले पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान मृतक की पत्नी अपने पति को बचाने लोगों से गुहार लगाती रही लेकिन यह सब इतना जल्दी हो गया कि किसी को बचाने का मौका नहीं मिल सका।