रायपुर / राज्य शासन द्वारा प्रदेश में दस नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना के लिए 120 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक नवीन स्वास्थ्य केन्द्रों में 12 पद स्वीकृत किए गए है।
इनमें चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, फार्मासिस्ट एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के दस-दस पद, स्टाफ नर्स के तीस पद, लैब टेक्नीशियन, सहायक ग्रेड-तीन, वार्ड ब्वॉय के दस-दस पद और आया के बीस पद शामिल है। प्रारंभ करने के लिए 120 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चन्द्राकर ने विभागीय अधिकारियों को नए स्वास्थ्य केन्द्र शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। चन्द्राकर ने चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में इसका प्रावधान किया था।
प्रदेश में दस नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना के लिए 120 पद स्वीकृत
