Advertisement Carousel

भाजपा नेता लखनलाल ने सुनी ग्रामीणों की समस्या,निराकरण का दिया आश्वासन

** समस्या के निराकरण हेतु संबधित विभाग के अधिकारियो से बात कर निराकरण का दिया आश्वासन
** तेंदूपत्ता संग्राहकों को शासन की नई नीति की जानकारी दी

कोरिया / खड़गवां अपने नियमित जनसंपर्क के तहत भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने बीते दिनों खड़गवां ब्लाक के खड़गवां, कोड़ा, बेलगहना, कटकोना व जरोधा का भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणों से भेट कर उनका हालचाल और स्थानीय समस्याओ की जानकारी प्रदान की।

इस दौरान ग्रामीणों ने हैंडपम्प ख़राब होने के कारण उसकी सुधार किये जाने, राशनकार्ड से नाम काट जाने के कारण पुनः नाम जुड़वाने, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर प्रदान किये जाने व शौभाग्य योजना के तहत बिज़ली कनेक्शन व ख़राब ट्रांसफार्मर की मरम्मद जैसी विभिन्न समस्याओ के श्रीवास्तव के समक्ष प्रस्तुत किये। जिस पर उन्होंने तत्काल संबधित विभाग के अधिकारियो को दूरभाष से चर्चा कर जल्द समस्या के निराकरण आश्वशन दिया। आगे उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि किसानों के लिए सरकार गोबर जन-धन योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत मवेशियों को गोबर के प्रबंधन और पुनः उपयोग करने में मदद मिलेगी। किसान कचरे खाद को कृषि में खाद और उर्वरक के रूप में पुनः उपयोग कर सकते है। साथ ही महिला शक्ति केंद्र योजना के तहत सरकार ग्रामीण अंचल की महिलाओ की सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से शसक्त करेगी। ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का अनुभव कर सके। इसके आलवा उन्होंने बेलगहना, कटकोना व जरोधा के तेंदूपत्ता फड़ में जाकर तेंदूपत्ता संग्राहकों को शासन की नई तेंदूपत्ता नीति एवं तेंदूपत्ता की मज़दूरी प्रति सैकड़ा 250 रूपये किये जाने का तथा तेंदूपत्ता बोनस,बीमा जनश्री की जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ प्रत्येक नागरिकों को मिलेगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुँचाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।

इस दौरान मोहित खरे, राणा मुख़र्जी, ब्रिजेश सिंह राजपूत, अभिषेक कर की सहभागिता रही।।

error: Content is protected !!