भिलाई / रायपुर – एनएसयूआई की सदस्य भिलाई की एक युवती ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान के ऊपर यौन शोषण का बड़ा आरोप लगाया हैं। एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। यह पोस्ट इ-मेल कीे कॉपी बताया जाता है, जो युवती ने शिकायत में लिखा है। इसमें कहा गया है कि फिरोज खान ने संगठन की कार्यकारिणी में बड़ा पद देने के नाम पर यौन शोषण किया। वायरल मैसेज में यह भी लिखा है कि मामले को दबाने के नाम पर मानसिक रूप से भी प्रताडि़त किया गया।
उड़ती खबर है कि युवती ने पूरे मामले में की बातचीत राष्ट्रीय प्रभारी को मेल की है। आरोप यह भी है कि फिरोज खान ने युवती के साथ-साथ एक अन्य कार्यकर्ता को भी अपने प्राइवेट रेसीडेंस पर बुलाया। युवती में शिकायती पत्र भेजने का कारण बताते हुए यह लिखा है कि पूर्व में भी दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है।
अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबित इन सबके बीच राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता ने मामले की जांच किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल कोई भी ऑफिशियल शिकायत मिली ही नहीं है। महज गंभीर मामला होने की वजह से जांच की जा रही है।
खबर ये भी है कि अब बातचीत का वॉट्सएप भी बाहर आया है।
मामले की भनक लगते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मामले की निंदा की है और कहा है कि फिरोज खान के इस मामले की जांच होने की बात कही है।