रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने भाजपा के टिकट वितरण प्रणाली पर तंज कसते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी अपने आप को युवाओं का हितैषी बताती है और वहीं दूसरी ओर युवाओं की अवहेलना करती है।
भारतीय जनता पार्टी ने 20 अक्टूबर को जिन 78 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है उसमें से एक भी सीट भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी या नेता को नहीं मिली है। भारतीय जनता पार्टी अपने युवा संगठन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को केवल अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना जानती है लेकिन जब चुनाव लड़ने की बारी आई तो इनको युवाओं पर उनको विश्वास नहीं है। अब जिस पार्टी को अपने ही युवा संगठन पर विश्वास नहीं है उस पार्टी का भविष्य क्या होगा यह जनता को समझना चाहिए।
संजीव अग्रवाल ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी अपने ही युवा संगठन, भाजयुमो में विश्वास नहीं करती और उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं देती तो इस से यह साफ जाहिर होता है कि वह प्रदेश के युवाओं का क्या भला करेगी इसीलिए “मैंने पहले भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है और यह उन का दोहरा चरित्र है अब प्रदेश के युवाओं को समझ जाना चाहिए कि उनके लिए क्या बेहतर है और क्या गलत?”
