Advertisement Carousel

8 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, मारे गए नक्सली के शव भी बरामद

सुकमा / छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए बड़े ऑपरेशन में आठ नक्सली मारे जाने की खबर आ रही हैं तो वहीं डीआरजी के दो जवान भी शहीद हुए हैं।

बता दे कि साकलेर के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है। ये नक्सलियों के खिलाफ डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई है। इस बडे़ ऑपरेशन में सुरक्षाबल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए है। वहीं इस कार्रवाई में डीआरजी के दो जवान शहीद हो गए हैं।पुलिस को आठ नक्सलियों के शव भी मिल गए हैं। साथ ही घायल नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने घटना की पुष्टि की है।

इसके साथ ही बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद हुई है। जिसमें एक भरमार बंदूक, पिट्ठू, IED बनाने के काफि मात्रा में सामान भी मिले है।

error: Content is protected !!