कोरिया / खबर है कि पिकअप और जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें लगभग दर्जन भर के लोग घायल हो गए जिसमें पुरुष के अलावा महिला और बच्चे भी शामिल हैं फ़िलहाल एक महिला के मृत होने की सूचना मिल रही है पुष्टि होनी शेष है।
आपको बता दे कि आज रात लगभग 8:00 बजे कोरिया पैलेस के पीछे बचरा पौड़ी मार्ग में बैकुंठपुर से बचरापोड़ी की ओर जा रही पिकअप जिसमें लगभग 20 से 25 मजदूर बैठे थे तथा सामने से आ रही जीप, जिसमें लगभग 12 से अधिक लोग सवार थे की आमने सामने भिड़ंत हो गई । भिड़ंत इतनी तेज थी कि जीप हवा में उछलकर नाले को पार करते हुए घर में जा घुसी। इससे जीप की तेज रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन लगभग दर्जनभर लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिसमें महिला, पुरुष एवं मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही यातायात कर्मी महेश मिश्रा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार जारी है।

