Saturday, April 19, 2025
Uncategorized VIDEO - प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने...

VIDEO – प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने किया नेत्र इकाई के विस्तारित वार्ड का लोकार्पण

-

कोरिया / प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा योजना आर्थिक और सांख्यिकी, बीस सूत्रीय कार्यक्रम और वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज यहां जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में अपने कोरिया जिले के प्रथम प्रवास के दौरान नेत्र इकाई के विस्तारित वार्ड का लोकार्पण किया।

जिसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का अवलोकन भी किया और उन्होंने वहां उपस्थित मषीनों के रख-रखरखाव एवं परिचालन की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने दूर दराज क्षेत्रों से पहुंचे मरीजों से उन्हें प्रदान की जाने वाली निःशुल्क दवाई, चिकित्सकों के कार्य-व्यवहार आदि के बारे में पूछताछ की। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने उपस्थित चिकित्सकों को मरीजों का इलाज सेवा भाव से करने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने चिकित्सालय परिसर में ही आम लोगों की समस्याएं भी सुनी।

वहीं इसी दौरान जिला कलेक्टर ने 150 बिस्तर अस्पताल के संबंध में ले आउट व अन्य जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी । निरीक्षण के दौरान ही स्थानीय लोगों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से जिला चिकित्सालय में सर्व सुविधा युक्त आईसीयू ,वेंटिलेटर, बर्न यूनिट, वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस, एनएसथीसिया डॉक्टर, अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर की पदस्थापना व 24 घंटे दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की मांग भी की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि सरकारी हॉस्पिटलों में एनेस्थीसिया डॉक्टर की पूरे राज्य में कमी है।

इस अवसर पर भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ.विनय जायसवाल, बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अषोक जायसवाल, कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!