Advertisement Carousel

विधायक डॉ. विनय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार का औचक निरीक्षण कर लिया स्वास्थ्य सुविधाओ का जायजा

कोरिया / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार चिरमिरी का औचक निरीक्षण बुधवार को विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने किया। विधायक डॉ. विनय ने एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत के साथ अस्पताल पहुंच जायजा लिया। इस दौरान बीएमओ खड़गवां डॉ. एस. एस. कुजूर, डॉ. जयन्त यादव, डॉ. पी.के.रोहण, डॉ आयुश्री राय से मुलाकात की।

विधायक ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं को परखा। इसके बाद साफ-सफाई व्यवस्था को देखते हुए वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

चिकित्सालय में दवा वितरण व्यवस्था, स्टॉक रजिस्टर को देखते हुए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बीएमओ ने अस्पताल परिसर में बने सेफ्टिक टैंक के लेबल की समस्या को लेकर अपनी बात रखी। जिस पर विधायक ने मौका स्थल पर ही ठेकेदार को फटकार लगाई।
वही डॉ. आयुश्री राय ने एक्स-रे, डिजीटल ईसीजी मशीन की मांग रखी। जिसे विधायक ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने की बात कही। इसके साथ ही आयुष्मान भारत प्रोजेक्ट से फंड रिलीज करवाने, स्टाफ की व्यवस्था, सफाई कर्मचारी, वाचमैन, सोनोग्राफी मशीन, टेक्निशन की मांग डॉक्टरों ने की। एचआईवी जांच की बिल्डिंग जर्जर होने पर नए भवन की मांग की गई। इसके बाद विधायक ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों को देखा। तत्पश्चात विधायक ने जीवन दीप समिति की बैठक रखी।

जिसमें कार्यकारिणी के रुप में रामचरण अग्रवाल, दुर्गा केशरवानी, गुरुभेज सिंह, वाचस्पति दुबे, मनोज जैन, अरुण जैन को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया। इस दौरान पूर्व विधायक दीपक पटेल, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, अल्लू केशरवानी, शशिधर जायसवाल, रामप्यारे चौहान, राजू सलीम, प्रदीप प्रधान, अरुण विश्वकर्मा, योगेश साहू, सुधीर अग्रवाल, राहुल मलिक, चन्द्रभान बर्मन, आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!