Advertisement Carousel

नाबालिग छात्रा का गैंगरेप, गांव के बाहर दर्द में तड़पता छोड़कर भागे दरिंदे, तीन हिरासत में

राजनांदगांव / डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन लड़कों ने मिलकर नाबालिग छात्रा का गैंगरेप कर दिया। घटना रविवार की है। जिसकी शिकायत पीडि़त नाबालिग और परिजनों ने देर रात डोंगरगांव थाने  में दर्ज कराई। डोंगरगांव टीआई शिवेंद्र राजपूत ने बताया फिलहाल नाबालिग से गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटनाक्रम में और भी लोगों के शामिल होने के संकेत मिले हैं।

14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को आरोपी युवक बहला फुसलाकर गांव के बाहर ले गए थे। सूनसान जगह पर उनकी नीयत खराब हो गई। बारी-बारी से छात्रा का बलात्कार कर दिया। हवस मिटाने के बाद दरिंदे छात्रा को दर्द में तड़पता हुआ छोड़कर भाग गए थे। पीडि़त घटनाक्रम के बाद से सदमे में है। किसी तरह घर पहुंचने के बाद उसने अपने साथ हुए दरिंदगी की जानकारी परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। दोपहर बाद तक इस मामले में दो और युवकों को गिरफ्तार कर सकती है।

डोंगरगांव से लगभग 8 किमी. दूर बडग़ांव के सूनसान इलाके में गैंगरेप के वारदात के बाद ग्रामीण आक्रोश में है।

error: Content is protected !!