छत्तीसगढ़ कोरिया / मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा में 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाली और एक साथ चार प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश कर दी। इस बीच विपक्षी दलों ने बिल का जमकर विरोध किया लेकिन शोर गुल के बीच अमित शाह बोलते रहे। इसके चंद मिनट बाद ही राष्ट्रपति कोविंद ने बिल को मजूरी दे दी।
जम्मू कश्मीर से 370 हटाने पर पुरे देश में जश्न का माहौल है। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय में किन्नर समाज ने भी इस मौके पर जमकर नाचगाना किया और जश्न मनाया। किन्नर समाज के लोगों ने सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए स्वागत भी किया।
किन्नर समाज के लोगों ने बताया कि हम समाज वाले पिछले दो दिनों से एकत्र हो कर शहर, प्रदेश और भारत देश मे खुशहाली के लिए पुजा पाठ कर रहे थे। तभी आज मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया। जिस बात की हमे बहुत खुशी है।

