समस्त मानदेय एवं भत्ते को सफाई कर्मचारियों एवं जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए दूंगा और बैकुण्ठपुर के लिए कुछ उल्लेखनीय कार्य करने का प्रयास करूँगा – राजीव गुप्ता
कोरिया / राजीव गुप्ता नवनियुक्त एल्डरमैन ने बैकुण्ठपुर नगरपालिका हेतु शासन की ओर से एल्डरमैन के रूप में मनोनीत करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, बैकुण्ठपुर की विधायक दीदी अम्बिका सिंहदेव का जिनके प्रयास से यह संभव हो पाया है एवं पार्टी के समस्त नेताओ, कार्यकर्ता साथियो का इष्ट मित्रो का इसके लिए आभारी हूँ, जिन्होंने इस हेतु मेरे नाम की अनुशंसा की, मै पूरी कोशिश करूँगा की जन्मभूमि, बैकुण्ठपुर के लिए अपने प्रयासों से कुछ विशेष कार्य कर मातृभूमि के ऋण को अदा कर सकूँ।
उन्होंने आगे कहा कि नगरीय निकाय व्यवस्था में आना, कुछ अच्छा कर सकने के लिए एक अवसर के रूप में है, ना की किसी आर्थिक उद्देश्य के लिए इसलिए मैंने निकाय से मिलने वाली समस्त मानदेय व् भत्ते को सफाई कर्मचारीयो के बच्चों एवं शहर के जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए देने का निर्णय लिया है।
आने वाले समय मे मेरा प्रयास रहेगा कि नगरपालिका द्वारा संचालित स्कूलो को सर्वसुविधायुक्त बनाने, सत् प्रतिशत शिक्षा, वाटर हार्वेस्टिंग, पर्यावरण संरक्षण एवं शहर के सुन्दर बनाने के लिए कोई उल्लेखनीय कार्य, वीरान मैदानों में खेल गतिविधियों के संचालन, यहाँ के युवाओ को बेहतर शिक्षा एवं रोजगार के लिए मार्गदर्शन जैसे कम खर्च वाले कार्यो के माध्यम से नगरपालिका को सर्वोत्तम नगरपालिका बनाने का प्रयास करेंगे,
नगरपालिका के वे कर्मचारी जिनके दिन रात के अथक परिश्रम से शहर में सारी व्यवस्थाये सुचारू रूप से चलती है, उनके सम्मान एवं सहयोग का भी प्रयास हम सभी मिलकर करेंगे।