Thursday, March 20, 2025
Uncategorized छत्तीसगढ़ में - अफ्रीकी फुटबॉल खिलाड़ी का मिला शव

छत्तीसगढ़ में – अफ्रीकी फुटबॉल खिलाड़ी का मिला शव

-

रायपुर (भाषा) छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पुलिस ने रेल पटरी के करीब से अफ्रीका के आइवरी कोस्ट देश के निवासी फुटबॉल खिलाड़ी का शव बरामद किया है।

जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज पीटीआई-भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के बाराद्वार रेलवे स्टेशन के करीब पुलिस ने इस महीने की नौ तारीख को आइवरी कोस्ट निवासी फुटबॉल खिलाड़ी डायमंड अबुबकर का शव बरामद किया है। बाराद्वार रेलवे स्टेशन मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित एक स्टेशन है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को इस महीने की नौ तारीख को रेल पटरी के करीब एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था। पुलिस दल ने जब शव की तलाशी ली तब वहां से एक मोबाईल फोन मिला, जिसमें वीसा की फोटो थी। वीसा के आधार पर शव की शिनाख्त की गई।

उन्होंने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक अबुबकर को इस वर्ष जुलाई महीने में भारत में फुटबॉल खेलने आने के लिए वीसा जारी किया गया था। पुलिस को अनुमान है कि अबुबकर इस महीने की आठ तारीख को मुंबई आया था और वह रेल से कलकत्ता के लिए रवाना हुआ था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि वह किस रेलगाड़ी में सफर कर रहा था। पुलिस रेल विभाग से संपर्क में है कि क्या मुंबई से हावड़ा पहुंचने वाली रेलगाड़ी से कोई लावारिस बैग मिला है। अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अबुबकर के मोबाइल फोन से दिल्ली में उसके मित्रों से बात की थी तथा उसके भाई को भी घटना की जानकारी दी गई है। कोई भी अभी तक शव लेने नहीं पहुंचा है। शव को बाराद्वार के शवगृह में रखा गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली स्थित आईवरी कोस्ट दूतावास को भी इसकी सूचना दे दी है। शनिवार, रविवार और सोमवार को छुट्टी के कारण इस संबंध में अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। पुलिस को उम्मीद है कि मंगलवार को वह यहां संपर्क करेंगे।

उन्होंने बताया कि अभी तक जांच के आधार पर पुलिस ने अबुबकर के रेलगाड़ी से गिरने की आंशका जताई है। इस संबंध में सही जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी।

Latest news

एचडीएफसी बैंक के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर ने की लाखों की हेराफेरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर, 20 मार्च – रायपुर पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले...

छत्तीसगढ़ में बाघों की घटती संख्या पर सांसद बृजमोहन चिंतित, टाइगर रिजर्व विस्तार की मांग

बाघ सहित वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाए...

शाहरुख खान और बड़ी कंपनियों के खिलाफ रायपुर सिविल कोर्ट में मामला दर्ज

रायपुर, छत्तीसगढ़ – अभिनेता शाहरुख खान और कई नामी कंपनियों के खिलाफ रायपुर...
- Advertisement -

बीजापुर और कांकेर में बड़ी नक्सल मुठभेड़, 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

रायपुर, 20 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा और कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्रों...

पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी

बीजापुर, 20 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!