Advertisement Carousel

CM भुपेश ने क्यों कहा डॉ रमन जिम्मेदार है …. ?

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ जिला राजनाँदगाँव के धर्मनगरी डोंगरगढ़ में सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने माता रानी बम्लेश्वरी देवी का दर्शन किया।

एक दिन जिले के प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माता रानी बम्लेश्वरी देवी का दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना की।

वही पत्रकारों के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन पर साधा निशाना कहा कि…15 वर्षो में सरकार में रहते कुछ कर नही पाए, गौशाला में जितना दान दिए गए वो भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पशु खुले में घूम रहे है फसलों को नुकसान पहुचा रहे है और रोड़ एक्सीडेंट सहित जानमाल का नुकसान हो रहे है जिसकी पूरी जिम्मेदार है वो डॉ रमन सिंह है?

error: Content is protected !!