कोरिया चिरमिरी / बाहुबल के दम पर बेवा के पट्टे की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास नही बनने देने का मामला प्रकाश में आया है.
बता दे कि हल्दीबाड़ी चिरमिरी वार्ड क्रमांक 12 निवासी सोनिया पति स्वर्गीय काशीराम उम्र 55 वर्ष जाति गोंड द्वारा कलेक्टर कोरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खंडगवां को लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए अपने स्वामित्व की पट्टे की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने तथा मना करने पर गाली गलौज एवं मारपीट की धमकी दी जाने के संबंध में पत्र लिखा है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत भूमि अधिकार पत्र के तहत कांशीराम गोड पत्नी श्रीमती सोनिया महुआ दफाई चिरमिरी को भूखंड क्रमांक 92 / 1 मोहल्ला हल्दीबाड़ी परिक्षेत्र चिरमिरी महुआ दफाई तहसील मनेंद्रगढ़ कोरिया को कुल 706 वर्ग फुट भूमि आवंटित कराई थी. जिसका पट्टा प्रार्थिया सोनिया के पति को उपलब्ध कराया गया था. प्रार्थी अनुसार आवेदिका सोनिया अपने उक्त आवंटित भूमि पर रहती है जो कि वार्ड क्रमांक 12 आमानाला हल्दीबाड़ी में झोपड़ी नुमा मकान पर निवासरत है. प्रार्थिया के झोपड़ीनुमा मकान के पीछे खाली भूमि जोकि 450 वर्ग फुट में गैर व्यक्ति द्वारा बाहुबल और झगड़े के दम हथियाने का प्रयास किया जा रहा है.
विदित हो कि प्रार्थिया बेवा सोनिया की माली हालत बेहद खराब है और बेसहाय अकेली महिला टूटेफूटे मकान में निवास करने को मजबूर है . नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा उक्त महिला के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशि उपलब्ध कराई गई है किंतु अकेली महिला को बाहुबल के दम से प्रधानमंत्री आवास बनाने नही दिया जा रहा है. अकेली और लाचार महिला द्वारा न्याय की गुहार जिला कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन के समक्ष कर चुकी है किंतु अभी तक प्रार्थिया सोनिया को न्याय नही मिल पाया है.
