कोरिया / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान की तारीख नजदीक आते ही अब चुनाव प्रचार इन दिनों पूरे सबाब पर है, प्रत्याशी दिन रात मेहनत कर मतदाताओं से रूबरू हो रहे हैं। समूचे ग्रामीण अंचलों में इस चुनाव की गूंज सुनाई दे रही है सुबह से लेकर देर रात तक डीजे लगी गाड़िया प्रत्याशी के पक्ष में तरह तरह के गीतों के साथ फेरे लगा रहे हैं।
इसी कड़ी में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 जहां से भाजपा समर्थित उम्मीदवार उर्मिला नेताम और कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो की बहन उषा सिंह के बीच सीधा मुकाबला है,वहां भी तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोप के बीच चुनावी माहौल ने जोर पकड़ लिया है। भाजपा समर्थित उम्मीदवार उर्मिला नेताम कार्यकर्ताओं के साथ घर घर दस्तक दे रही हैं। निर्विवाद छवि और सौम्य व्यवहार का लाभ उन्हें मिल रहा है तो वही उनके कार्य शैली से प्रभावित होकर अनेक ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
चुनावी सभा के दौरान ग्राम पाराडोल पहुँची प्रत्याशी उर्मिला नेताम के समक्ष बड़ी संख्या में ग्रामीण भाजपा में शामिल हुए और इस बार उर्मिला नेताम को जिताने का संकल्प लिया। सभा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उर्मिला नेताम ने कहा कि कांग्रेस के एक वर्ष के कार्याकाल मे ही जनता त्रस्त हो चुकी है,भाजपा सरकार के राज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं और योजनाओं को आज बन्द कर दिया गया है। किसान अपने धान को नही बेच पा रहे हैं, उन्हें धान बेचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है,सरकार किसानों के लिए रोज रोज नियम बना रही है। इस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है,इसलिए इसे सबक सिखाना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से उनके हर सुख दुःख में शामिल होने का वादा करते हुए अपने पक्ष में मतदान का आह्वान किया।
