राजनांदगांव / जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 55 वी जूनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स नेशनल चैंपियनशिप 2019-20 दिनांक 29 जनवरी 2020 से 1 फरवरी 2020 तक खेल गांव प्रयागराज इलाहाबाद उ०प्र० में आयोजित होने जा रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के जिम्नास्टिक्स खिलाड़ियों को शामिल होना है जिसके लिए खिलाड़ियों का ओपन सिलेक्शन ट्रायल दिनांक 24 जनवरी 2020 को भिलाई नगर के स्मृतिनगर मंगल भवन में कराया गया। इस ट्रायल में छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई दुर्ग राजनांदगांव रायपुर एवं अन्य जिलों के 17 वर्ष बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लियाlजिलों से आए हुए खिलाड़ियों और कोचस छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन से बशीर अहमद खान छत्तीसगढ़ प्रदेश जिम्नास्टिक एसोसिएशन के देवेंद्र सिंह सिब्बल ,गुरु प्रसाद तिवारी लक्ष्मण गुरूंग एवं जज के रूप में शत्रुघन स्वाइन, राजेश कुर्रे, नयन सोनी, यतीश साहू , अभिषेक गुप्ता एवं राकेश साहू शामिल हुए।
सिलेक्शन ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों के नाम –
सुशील ,
अभिषेक सोनी,
सुशांत यादव
,घनश्याम महाकुर,
राहुल मंडावी,
विवेक वर्मा,
चंद्रदीप भारती,
सोनाली पात्रों,
सोनाली दांडी,
चंचल रात्र,
सुप्रिया पात्रों,
उर्मिला भारती,
देवयानी वर्मा ,
श्रेया शर्माl
सभी पदाधिकारियों खिलाड़ियों के कोचेस एवं जजेस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी एवं खेल में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी गई ।