रिपोर्ट / बीता चक्रवती / 09827948400
कोरबा / कोरबा उरगा थाना के करई नारा में 9 साल के एक बच्चे को कुत्ते ने इतना नोचा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विनय नामक ये बच्चा गांव में अपने नाना के घर रहकर पढाई करता था। जबकि उसके माता पिता दादर गांव में रहते है। रविवार को वो अकेले ही गांव में स्थित तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान एक पागल कुत्ता उसके पीछे पड़ गया। विनय डर कर भागने लगा पर कुत्ता उसे पकड़ लिया और नोचने लगा। विनय जोर से चिल्लाने लगा। एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी उसने आस पास के लोगो को बुलाया। कुत्ता भाग निकला पर ग्रामीणों ने उसे लाठी डंडे से पीट पीट कर मार डाला। घटना की सुचना तत्काल पुलिस को दी गई । पुलिस घटना स्थल पहुच कर शव का पंचनामा करवाई की।
