कोरिया / बीते दिवस कोरोना -19 के तीन पॉजिटिव मामले के बाद स्थानीय प्रशासन अब गंभीर हुआ है। शहर की प्रथम नागरिक (महापौर), वार्ड पार्षद, स्थानीय व्यपारी के साथ गणमान्य नागरिक एवं मेडिकल संचालको की उपस्थित में थाना चिरमिरी में बैठक हुई। शासकीय आदेशों का पालन, लॉक डाउन एवं कंटेंट जोन का स्थानीय नागरिक कड़ाई के साथ पालन करने सहित अब खाद्य् सामग्री, मटन, चिकन, डेरी की दुकानों का होगा संचालन, आवागमन की सेवाओँ में लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं करने पर चर्चा की गई। कन्टेनमेंट पर आवागमन, दुकाने खुली रहेंगी, किसी आपातकालीन स्थिति बनने तक इस विषय पर भी चर्चा की गई।

कलेक्टर द्वारा नगर नगर पालिक निगम चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर लाईवलीहुड कॉलेज नागपुर रोड पोड़ी, चिरमिरी के पास से 01 कि.मी. का परिधि क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति घोषित कन्टेनमेंट जोन की प्रभारी अधिकारी नियुक्त की गई है।
जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु नगर पालिक निगम चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर लाईवलीहुड कॉलेज नागपुर रोड पोड़ी, चिरमिरी के पास से 01 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है जिसमें पूर्व दिशा में आई.टी.आई कॉलेज, चिरमिरी, पश्चिम दिशा में जंगल क्षेत्र पहाड़, उत्तर दिशा में अभेद आश्रम, सरभोका (तहसील क्षेत्र मनेन्द्रगढ़) एवं दक्षिण दिशा में धरमनगरी पीपल पेड़ तिराहा वार्ड क्रमांक 01 व 05 की सीमा तक शामिल है।
नगर पालिक निगम चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर लाईवलीहुड कॉलेज नागपुर रोड पोड़ी, चिरमिरी के पास से 01 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहने हेतु आदेशित किया गया है। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा को माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घर तक की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र की बेरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग बैकुण्ठपुर, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सैनेटाइज व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आयुक्त, नगर पालिक निगम चिरमिरी तथा एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी अनुसार दवा, मास्क आदि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर को आदेशित किया गया है।
घोषित कन्टेनमेंट जोन की प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति मो. नं. 9685587888 को नियुक्त किया गया है।
कन्टेनमेंट जोन वार्ड क्रमांक 01 एवं वार्ड क्रमांक 05 के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु एम एल साहू, उप अभियंता, नगर पालिक निगम चिरमिरी तथा विजय कुमार बधावन, उप अभियंता, नगर पालिक निगम चिरमिरी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी चिरमिरी-खड़गवां पी.व्ही. खेस्स को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
