रिपोर्ट / मुकेश विश्वकर्मा / 9981361600
पेंड्रा / पेंड्रा के नया बस स्टेन्ड क्षेत्र के रिहायशी इलाके में लगी आग पर लगभग तीन घंटे के बाद काबू पा लिया गया। आग से चार मकान समान समेत पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, वही घटना में एक युवक गम्भीर रुप से झुलसा है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।

पूरा मामला पेंड्रा के नया बस स्टेन्ड से थाना रोड़ का है जहां पर रहने वाले संजय जो पेशे से गुपचुप का ठेला लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था और आज जब सुबह उठकर जब ठेला लगाने के लिये सामान बना रहा था तभी अचानक स्टोप का बर्नल फट गया और एक विस्फोट के साथ आग घर के कमरे में लग गयी देखते ही देखते घर में रखे और गैस सलेन्ड़र भी फटे और आग आसपास के तीन और घरों को भी अपने चपेट में ले लिया।घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा थाना प्रभारी इसहाक खलखो दल बल समेत व पुलिस के एसडीओपी नरेंद्र बेंताल और एसडीएम पेंड्रारोड रिचा प्रकाश चौधरी भी मौके पर पहुचकर स्थिती का जायजा लिया वही लगभग तीन घंटों बाद फायर बिग्रेट और स्थानीय लोगों की मदद से पुरे आग पर काबू पा लिया गया है वही आग से बुरी तरह से झुलसे संजय को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। वही आग से आसपास के चार घर पुरी तरह से जलकर खाक हो गया गया जिस पर प्रशासन ने तत्कालिक सहायता की घोषणा करते हुये चारों परिवार के लिये 5 – 5 हजार रुपया की सहायता राषि और सभी परिवार के खाने पीने की व्यवस्था के लिये नगर पंचायत से 35 – 35 किलों चावल और रहने के लिये नया बस स्टेन्ड के पास स्थित शासकीय विल्डिग को खुलवा दिया है। वही स्थानीय प्रशासन ने तत्काल आगजनी का प्रकरण बनाकर शासन के पास भेजकर मुआवजा राषि जल्द से जल्द देने की बात कही है ।