कोरिया / कलेक्टर एस प्रकाश ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के सभाकक्ष में मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल और नगर पालिका निगम चिरमिरी के महापौर के डोमरू रेडडी की उपस्थित में एसईसीएल चिरमिरी, वन विभाग, राजस्व और खनिज विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर एसईसीएल चिरमिरी को प्राप्त लीज भूमि पर अतिक्रमित लोगो की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर प्रकाश ने कहा कि चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में कोल इंडिया एसईसीएल को आबंटित लीज एरिया जहॉ से कोयला का उत्पादन हो चुका है। उस क्षेत्र में 30-40 वर्शो से लोग निवास कर रहे है। लेकिन उन्हें जरूरी मूल-भूत सुविधाएं हासिल नही हो रहा है। राज्य शासन द्वारा इसे देखते हुए एसईसीएल चिरमिरी को प्राप्त लीज भूमि पर अतिक्रमित लोगो को पटटा देने पर विचार किया जा रहा है। इस हेतु कलेक्टर प्रकाषश उस क्षेत्र का सर्वे करने के लिए एसईसीएल चिरमिरी के अधिकारियों को निर्देशदिए । उन्होनें कहा कि एसईसीएल चिरमिरी के लीज एरिया में कितने लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया है और लीज एरिया के बाहर कितने लोग निवास कर रहे है। उन्होनें इसका भी सर्वे करने के निर्देष दिये है। उन्होनें सर्वे का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देष दिये। इस अवसर पर कलेक्टर प्रकाश ने खडगंवा चिरमिरी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री अभिलाशा पैकरा को क्षेत्र का परीक्षण करने के भी निर्देष दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगडे, नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त बी.एल.सुरक्षित भी मौजूद थे।