|
दिल्ली / मरीजों को बड़ी राहत देते हुए नेशनल फॉर्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 50 ज़रूरी दवाइयों के दाम 44% तक कम कर दिए हैं।
|
|
|
वहीं 29 दवाओं को प्राइस कंट्रोल के दायरे में लाया गया है। जिन दवाओं के दाम कम हुए उनमें एचआईवी, बैक्टेरियल इनफेक्शन, एंजाइटी और डायबिटीज भी शामिल हैं। एनपीपीए इस फाइनेंशियल इयर में अब तक 400 से ज्यादा दवाओं के दाम कम चुका है।
एनपीपीए ड्रग्स (प्राइस कंट्रोल) ऑर्डर-2013 के तहत शेड्यूल-1 के तहत आने वाली ज़रूरी दवाओं की कीमत तय करता है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में कुल 400 से ज्यादा दवाओं की कीमतें कम की गई हैं। |
|
एनपीपीए ने 44% तक कम किए ज़रूरी दवाओं के दाम
