Sunday, April 27, 2025
Uncategorized सरकार बनी तो चिरमिरी बनेगा बेहतर शहर - अजीत...

सरकार बनी तो चिरमिरी बनेगा बेहतर शहर – अजीत जोगी

-

कोरिया / मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के संस्थापक अजित जोगी चिरमिरी पहुंचे। जहाँ उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुवे चिरमिरी को उनकी सरकार बनने के बाद व्यवस्थित शहर बनाने की बात कही है ।
                पूर्व मुख्यमंत्री ने चिरमिरी के डोमनहिल फुटबॉल ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सहित प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हांथो लेते हुए तीखे तेवर में बिना प्रधानमंत्री का नाम लिए नोट बंदी के खिलाफ कहा कि दिल्ली से फरमान जारी कर दिया गया कि रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट अमान्य हो जायेंगे, इसके साथ ही उन्होंने इस निर्णय के खिलाफ कहा कि नोट क्या महज कागज़ का टुकड़ा है और क्या उन्होंने कमा कर हमें दिया है। वहीं कैशलेस के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पैसा हम खुद ही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है और पूरा देश बैंकों की लाइनों में लग गया है। जोगी ने कहा कि नोटबंदी के इस दौर में कोई भी बड़ा उद्योगपति और भाजपा का कोई भी नेता लाइन में नहीं लगा। उन्होंने राज्य सरकार पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है इस मसले पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया वोट मांगने के दौरान किसानों को धान का समर्थन मूल्य सहित बोनस भी बढ़ाने की बात करते थे लेकिन आज तक किसानों को उनका हक देने में वे नाकाम ही रहे है। सरकार पर बरसने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरमिरी से उनका पुराना नाता है इस नाते उन्होंने कहा कि यदि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो उनकी सरकार बिखरती चिरमिरी को फिर से बेहतर और व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करेंगे।
    इस दौरान पुर्व विधायक गुलाब सिंह, यवत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, श्रीमती रेशम त्रिपाठी, श्रीमती अर्चना उपाध्याय, संजीव अग्रवाल, केशव पोद्दार, शाहिद महमुद, इन्द्रजीत छाबड़ा, अवधेष सिंह एवं सैकड़ो जोगी समर्थक कार्यक्रम में शामिल हुए ।

Latest news

- Advertisement -

गंभीरता और सक्रियता से काम करें अधिकारी, कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – DCM अरुण साव

उप मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन, पीएचई और पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा की

CM विष्णु देव साय से सांसद मनोज तिवारी ने की सौजन्य भेंट

रायपुर, 26 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!