00 दुध का जला छाछ को फूक फूक के पीता है, सरकार का पिछला रिकॉर्ड खराब, किसानो के धन, धान और सम्मान की रक्षा जरूरी: जोगी कांग्रेस
00 जारी हुआ मिनट टू मिनट प्लान कई अहम फैसले भी रहेंगे सम्मेलन का हिस्सा।
बिलासपुर / भूपेश सरकार द्वारा वर्ष 2020 की धान खरीदी 1 माह की देरी से 1 दिसंबर से शुरू होना प्रस्तावित की गई है धान खरीदी शुरू होने के ठीक 1 हफ्ते पूर्व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे ने सरकार की पिछली नीति को ध्यान में रखते हुए किसान के सम्मान में सरकार के विरुद्ध एक बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ की न्याय धानी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के गृह जिले बिलासपुर मे 23 नवंबर को जोगी कांग्रेस ने “धान सत्याग्रह” करने का ऐलान किया है।
जनता कांग्रेस द्वारा 23 तारीख को बिलासपुर लोकसभा अंतर्गत कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य 1 दिसंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी में किसानों के “धन, धान और सम्मान की रक्षा” करने का संकल्प लेते हुए “धान सत्याग्रह” किया जाना है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा की भूपेश सरकार का पिछला रिकॉर्ड काफी खराब रहा है जिसे देखकर इस वर्ष उन सभी कारणों की पुनरावृति ना हो इस ओर विशेष ध्यान देने जोगी कांग्रेस पूरी तरह से सजग रहेगी जोगी कांग्रेस ने कहा की “दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक के पीता है इसलिए धान खरीदी के दौरान भूपेश सरकार की हर एक नीति की बारीकी से निगरानी की जाएगी।
जनता कांग्रेस विज्ञप्ति जारी करते हूए कहा की 23 नवंबर 12:00 बजे से 3 चरणों में कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है जिसमें कार्यकर्ताओं की बैठक “धान सत्याग्रह” एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की समय सारणी भी जारी की गई जिसके अनुसार दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पहला चरण।
2:00 से 2:45 बजे तक लंच। 2:45 से 4 बजे तक दूसरा चरण।
तत्पश्चात 4 से 5 अंतिम चरण में प्रस्ताव, निर्णय एवं समापन कार्यक्रम रखा गया है उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनता कांग्रेस की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्षा, एवं कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी, लोरमी विधायक एवं जनता कांग्रेस जे के विधायक दल के नेता श्री धर्मजीत सिंह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी उपस्थित रहेंगे।