०० दक्षिण कोरिया के 118 लोगों के समूहों द्वारा बच्चों को दिया जाएगा प्रषिक्षण
०० 27 से 30 जनवरी तक रंगारंग कार्यक्रम की होगी प्रस्तुतियाँ
०० आकर्षक रहेंगे रोबोटिक, रेत कलाकृति, ध्वनि-प्रकाश, मलखम, राईफल शूटिंग एवं तीरंदाजी
कोरिया / कोरिया जिले में प्रथम बार जाग युवा जाग कार्यक्रम का चार दिवसीय आगाज 27 जनवरी से 30 जनवरी तक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम के प्रांगण में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 2 हजार स्कूल एवं काॅलेज के छात्र-छात्राएं भाग लेंगी। कार्यक्रम में भविश्य निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन -कला, तकनीक एवं खेल के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा कार्यक्रम में बच्चों के आकर्षक के लिए रोबोटिक, रेत कलाकृति, ध्वनि-प्रकाश (लाईट एवं साउंड) मलखम और खेलकूद में राईफल शूटिंग एवं तीरंदाजी आदि का प्रषिक्षण दिया जायेगा। प्रषिक्षण देने के लिए राज्य स्तरीय एवं अंतरास्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त प्रषिक्षण प्रदाता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। जाग युवा जाग कार्यक्रम के तहत दक्षिण कोरिया के 118 लोगों के समूहों द्वारा बच्चों को प्रषिक्षण एवं मार्गदर्शन देंगे। जाग युवा जाग कार्यक्रम के संस्थापक नैनित कुमार केडिया, सहयोगी आदित्य चंद्राकर, सिराज अहमद के द्वारा मिट्टी इवेंट एंड इंटरटेंमेंट और सिंस स्किल डेव्लपमेंट कार्पोरेशन संचालन किया जायेगा। जाग युवा जाग कार्यक्रम के तहत केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। जिसमें कौषल विकास योजना, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया लिए व्यापक व्यवस्था कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल रामानुज मिनी स्टेडियम वाई-फाई सुविधा से लैश होगी। कार्यक्रम 27 जनवरी को सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी। इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस विकासखंड बैकुण्ठपुर के लगभग 5 सौ स्कूल एवं काॅलेज के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि जाग युवा जाग कार्यक्रम का 30 जनवरी को समापन होगा।