Advertisement Carousel

अवैध बिल को निरस्त करे और जारी करने वाले अधिकारी को निलंबित करें :- किशुन यदु

राजनांदगांव / नगर निगम नेता प्रतिपक्ष भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री किशुन यदु ने बताया छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के द्वारा राजनांदगांव की जनता को बदलापुर की राजनीति के चलते लगातार परेशान किया जा रहा है और उसी का दुष्परिणाम है की विभाग के द्वारा राजनांदगांव मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों के बिल की भुगतान को लेकर परेशान किया जा रहा है और उन्हें पूरक बिल के रूप में नया बिल थमाया जा रहा है जिसमें लोगों को हजारों रुपए बकाया दिखा करके पैसा जमा करने के लिए कहा गया है और पैसा जमा नहीं करने पर घरों से बिजली की लाइन काटने की बात विभाग द्वारा की जा रही है, जो सरासर विभाग की लापरवाही है और जनता को परेशान करने का एक नया तरीका है जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तबसे राजनांदगांव की जनता को विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं । आज हम लोगों ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल राजनांदगांव के मुख्य कार्यपालन अभियंता टी के मेश्राम जी से मुलाकात कर पूरक बिल को वापस लेने की मांग किए हैं जो लोगों को प्रताड़ित करने के लिए विभाग द्वारा जारी किया गया है हमारा मानना है कि हर साल विभागों में ऑडिट होता है शासन द्वारा ऑडिट इसीलिए करवाया जाता है यदि किसी भी प्रकार के विभागीय त्रुटि यदि किसी फाइल में है तो उस त्रुटि को पकड़ कर के संबंधित अधिकारी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जा सके मगर राजनांदगांव में तो अधिकारी इतने तानाशाह हो गए हैं कि राजनांदगांव की जनता को परेशान करने के लिए 5 से 7 सालों का बकाया बिजली बिल थमाया जा रहा है।


श्री यदु ने बताया हम लोगों ने आज मांग किए हैं जिनकी गलती के कारण विद्युत मंडल में यह बिल दिया जा रहा है उसके ऊपर 1 सप्ताह के अंदर कार्यवाही करें चाहे वह अधिकारी हो या ठेकेदार हो यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राजनांदगांव की जनता के हित में विद्युत मंडल के अधिकारियों का घेराव करेगी और ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री राज्यपाल महोदय से शिकायत की जाएगी।


छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल राजनांदगांव के मुख्य कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन देने के लिए नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशन यादव के साथ युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष सुमित सिंह भाटिया, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष डोंगरे शरद सिन्हा, गोविंदा यादव, आशीष जैन, दीपक त्रिपाठी जीवन चतुर्वेदी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!