अम्बिकापुर / सरगुजा,लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 1 प्रार्थी बृजेश साहू आत्मा राम नारायण साहू उम्र 32 वर्ष के नगर पंचायत लखनपुर वार्ड क्रमांक 1 मोटरसाइकिल गाड़ी क्रमांक CG – CPO 433 – चोरी होने की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी मेमोरेंडम के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए। हालात से व्हाट इज अधिकारियों से तत्काल अवगत कराई गई। जो पुलिस आईजी एसपी सीएसपी एसडीओपी मार्गदर्शन में हो रही मोटरसाइकिल किया जा रहा मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में लखनपुर
थाना में विशेष टीम गठित किया जिसमें बीच-बीच में पुलिस एसडीओपी चंचल तिवारी के द्वारा मार्गदर्शन भी दिया गया जिसमें उप निरीक्षक सुरेश चंद्र मिंज , आरक्षक दशरथ राजवाड़े, विजय सिंह, राजकुमार सिंह , सैनिक विजय चौहान, द्वारा हुई मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में पतासाजी एक करने के प्रारंभ किया गया। जिसे मुखबिर की सूचना पर आदतन चोर आरोपी रामेश्वर उर्फ अता दास पिता स्वर्गीय सखा दास उम्र 22 वर्ष निवासी सेलरा कोट बर्रा पुलिस चौकी कुन्नी थाना लखनपुर ग्राम हर्रा टिकरा थाना जयनगर जिला सूरजपुर के पास दबिश दी गई जहां आरोपी पास से चोरी की 3 मोटरसाइकिल CG – 15 – CP- 0433 जो की लखनपुर निवासी बृजेश साहू आत्मा राम नारायण साहू उम्र 32 वर्ष निवासी नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 1 बताया गया है। वही दूसरा मोटरसाइकिल CG – 15 CAM – 7444 उमदा जयनगर थाना वही तीसरा मोटरसाइकिल CG – 15 – CHO 307 जीवन ज्योति हॉस्पिटल अंबिकापुर से चोरी की गई थी एक तीनों मोटरसाइकिल आरोपी रामेश्वर उस्ताद दास पिता स्वर्गीय सखा दास उम्र 22 वर्ष शौकीन चला रहा कोटवारा चौकी कुन्नी थाना लखनपुर ग्राम हर्रा टिकरा थाना जयनगर जिला सूरजपुर से गिरफ्तार की गई आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले अपराध पंजीबद्ध है। और आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने का मामला भी सामने आया की जिसके ऊपर वर्तमान में धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है।
चोरी के 3 मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार
