रिपोर्ट / द्रोणाचार्य दुबे / 08982418547
कोरिया / चिरमिरी / एक कहावत है पंडितो पर की वर मरे या कन्या उन्हें तो दक्षिणा से मतलब। ठीक ऐसा ही कोरिया जिले के नगरीय क्षेत्र चिरमिरी में वाटर एटीएम लगाने को लेकर देखने को मिला जहा वाटर एटीएम के भूमिपूजन पर आई जनता भी पंडितो की तरह सोचती नजर आई।
दरअसल यह पूरा वाक्य उस वक्त देखने को मिला जब नगरीय क्षेत्र चिरमिरी के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी में वाटर एटीएम के भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक और महापौर दोनों पहुचे थे। अहम् बात यह है की नगर के प्रथम व्यक्ति महापौर को कार्यक्रम के सुबह ही phe विभाग ने भूमिपूजन होने की जानकारी दी। कार्यक्रम में दोनों बड़े शख्सियत को देख उपस्थित जनता की राय रही की भूमिपूजन कोई भी करे हमें तो वाटर एटीएम से मतलब, पर भूमिपूजन करने आये विधायक श्याम विहारी जायसवाल ने श्रेय लेने की बात को सिरे से नाकारा और जनता की माग पूरी होने की बात कही।
ज्ञात रहे की पूर्व में स्थान चयन को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी जिसके बाद वाटर एटीएम निर्धारित स्थान पर नहीं लगाया जा सका और वाटर एटीएम की मांग अधर में लटक गई थी जिस पर महापौर डोमरु रेड्डी ने राशि स्वीकृति होने पर विधायक द्वारा श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है ।
उक्त भूमिपूजन के कार्यक्रम में निगम के लोगो से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिस पर महापौर ने यह कहने में भी चूक नहीं की की हम तो दो बड़े दलो की विपक्ष झेल रहे है यह सब हमारे विधायक बनने की राह में रोड़ा अटकने का अभी से प्रयास है। हालांकि राजनीती श्रेय लेने का तरीका कोई भी हो पर अंत में भला जनता का ही होना चाहिए।