Advertisement Carousel

आईपीएल का सट्टा खिलाते 3 गिरफ्तार, 2 लाख की पट्टी, 8500 नगद सहित 3 मोबाईल जप्त


कोरिया / एक ओर पूरे देश मे वैश्विक महामारी कोरोना का असर है जगह जगह लाकडाउन लगा हुआ है ऐसे में भी कुछ लोग लाभ कमाने के लिये अनुचित काम मे लगे है। ऐसे ही एक मामले का खुलासा करते हुए मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह द्वारा लगातार सट्टा पट्टी पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था, इसी दौरान दिनांक 27.04 2021 को मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दिनांक 27.04.2021 को आईपीएल क्रिकेट मैच में हो रही बैंगलोर विरुद्ध दिल्ली के बीच हार जीत के एवज में कुछ लोग रुपये पैसे का दांव लगा रहे है।

पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी जहां आरोपीमनोज केशरवानी आ.बिनोद केशरवानी उम्र 19 वर्ष
निवासी राजस्थान भवन के पिछे मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ कोरिया (छ0ग0) राजेंद्र कुमार आ. स्व. महेंद्र कुमार उम्र 56 साल सा0 वार्ड न 9 पेंड्रा दफाई मनेंद्रगढ़, 03 अमित शिवहरे आ. स्व. सुरेश शिवहरे 32 साल सा. वार्ड 06 हास्पीटल रोड कोतमा थाना कोतमा जिला अनुपपुर (म0प्र0) को करीब 2,00000 रू का सट्टा खिलाते पकड़ा गया जिनके कब्जे से सट्टा का दांव लगा रकम 8500/रूपये,03 नग मोबाईल सट्टा पट्टी जप्त किया गया है, तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 146, 147/2021 धारा 4 (क) सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत कार्यवाही की गई है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेंद्रगढ, सउनि नईम खान प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र तिवारी, आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, राजेश कुमार,प्रदीप लकडा का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!