Tuesday, July 15, 2025
Uncategorized कोरोना में मृत हुए कर्मचारियों को भाजपा ने 2...

कोरोना में मृत हुए कर्मचारियों को भाजपा ने 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

-

कोरिया / कोरोना काल में कोविड-19 की चपेट में आने से मृत हुए आम नागरिकों एवं शासकीय कर्मचारियों को भाजपा मनेंद्रगढ़ द्वारा जय स्तंभ के नजदीक 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी गई.

उल्लेखनीय है कि भाजपा मंडल द्वारा इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को भी सौंपा गया है.ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि कोरोना की चपेट में आने से मृत आम नागरिकों को परिजनों को 10 लाख रुपए प्रति व्यक्ति एवं कोरोनावायरस की चपेट में आने से मृत हुए शासकीय कर्मचारियों के परिजनों को ₹50 लाख की अनुग्रह राशि दी जाए जिससे उनके परिजनों को कुछ राहत मिल सके.इसी कड़ी में भाजपा मनेंद्रगढ़ के कार्यकर्ताओं ने जय स्तंभ के नजदीक पहुंचकर मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की .साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की.

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, महामंत्री रामचरित द्विवेदी, महामंत्री संजय गुप्ता, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक जे के सिंह, जेपी बुनकर, प्रमोद बंसल, किशन शाह ,डॉ रश्मि सोनकर, गीता पासी, पार्षद रूबी पासी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अंकुर जैन , सुरेंद्र सिंधवानी , अधिवक्ता आशीष मजूमदार, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश दुआ , अशोक नाविक, इकबाल सिंह ,आनंद ताम्रकार , हीरा लाल रजक समेत विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे.

Latest news

तेज रफ्तार वाहन ने कुचले 17 गौवंश, 5 घायल – चालक फरार

रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह की घटना, सड़क पर...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!