Advertisement Carousel

युवक से स्कूटी और मोबाइल लूटने वाले कार सवार सहित 5 गिरफ्तार

आरंग / पुलिस ने थानाक्षेत्र के ग्राम चपरीद और रानीसागर के बीच युवक से स्कूटी और मोबाइल लूटने वाले कार सवार तीन आरोपियों और उनका सहयोग करने वाले 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 9 बजे प्रार्थी युवक देवेंद्र साहू अपने एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एमजेड 5033 से ग्राम चपरीद से अपने घर रानीसागर जा रहा था। तभी रास्ते में नए शराब दुकान के पास रानीसागर की ओर से आर रहे कार टाटा इंडिका क्रमांक सीजी 10 एफए 6433 सवार डींगेश्वर साहू ने उसे के टक्कर मार कर गिरा दिया। जिसके बाद कार में सवार डींगेश्वर और उसका दोस्त बंशी उर्फ रोहित यादव गाड़ी से उतरे जबरदस्ती प्रार्थी का मोबाइल और स्कूटी लूटकर चम्पत हो गए। जिसके बाद प्रार्थी ने पुलिस और घटना स्थल से कुछ दूर स्थित ढाबा संचालक मित्र राजा टंडन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद राजा ने आरोपियों का पीछा किया। घटना की सूचना के बाद आरंग पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल और सीएसपी लालचंद मोहिले के निर्देशन में खरोरा पुलिस और ग्राम सकरी के ग्रामीणों की मदद से कई पॉइंट पर नाकेबंदी कर खरोरा थाना के ग्राम अछोली से 2 नाबालिग सहित कार चालक डींगेश्वर साहू पिता काशी (28), बंशी उर्फ रोहित यादव पिता सुकलाल (19) और छबिलाल साहू पिता धनीराम (18) को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई स्कूटी और मोबाइल फ़ोन बरामद कर आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 279, 392, 395 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है।

नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम में थाना प्रभारी लेखधर दीवान, सहायक उप निरीक्षक महेश्वर देवांगन, आरक्षक साधे सिंह, नेमीचंद जांगड़े, श्याम कुमार सोनकर, रितु बंजारे और ब्यास धृतलहरे उपस्थित थे।

error: Content is protected !!