कोरिया / इन दिनों साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड बैकुंठपुर एरिया के अधिकारी ही परिवहन के नियमों का मजाक उड़ा रहे हैं।
आपको बता दे कि एसईसीएल बैकुंठपुर एरिया पर सरकारी कार्यालय में अधिकारियों की खिदमत में लगे हुए अधिकतर वाहन नियमों के विरुद्ध बिना टैक्सी परमिट के लगे हुए हैं इससे यातायात के नियमों का उल्लंघन तो हो ही रहा है साथ ही परिवहन विभाग को राजस्व की हानि भी हो रही है ऐसे सरकारी विभाग जिनके पास खुद के वाहन नहीं है ऐसे विभागों में अधिकारियों की सुविधा के लिए सरकारी खर्चे पर किराए के चार पहिया वाहन लगाए जाते हैं परिवहन विभाग के नियमों के क्रम में सरकारी विभागों में किराए पर उन्हीं वाहनों को रखा जाता है जिनका परिवहन विभाग से टैक्सी परमिट स्वीकृत हो।
यह नियम एसईसीएल बैकुंठपुर एरिया में केवल कागजों तक ही सीमित रह गए हैं इसका मुख्य कारण है कि एसईसीएल के आला अधिकारी ही लग्जरी गाड़ियों में घूमने के चक्कर में नियमों को अनदेखा कर रहे हैं एसईसीएल बैकुंठपुर एरिया मे ऐसे कई विभाग हैं जिनके अधिकारी बिना टैक्सी परमिट की गाड़ियों में घूम रहे हैं।
यहां यह सवाल खड़ा होता है कि जब सरकारी अधिकारी ही सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने का काम करेंगे और नियमों का उल्लंघन करेंगे तो फिर आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है कुछ अधिकारी भी ऐसे होंगे शायद उन्हें इस बात की जानकारी ना हो कि जिस वाहन में वह शान से घूम रहे हैं वह वाहन नियमों के विपरीत हैं लेकिन अधिकारियों को इस और गंभीरता दिखानी होगी।
