Advertisement Carousel

2018 से पुलिस के साथ लुकाछिपी खेल रहा आरोपी गिरफ्तार, एक्सीडेंट कर 3 वर्ष से था फरार

कोरिया / पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर पुराने मामलों का निकाल तथा फरार आरोपियों की धरपकड़ करने का कोरिया पुलिस का सिलसिला जारी है।

इसी तारतम्य में थाना जनकपुर के वर्ष 2018 के अपराध क्रमांक 04/2018 धारा 279, 337 आईपीसी के फरार आरोपी राजेश बैगा निवासी वार्ड नं0 1 झगराखाड जो एक्सीडेंट कर फरार था एवं न्यायलय से स्थायी वारंट जारी हुआ था को मुखबिर सूचना पर झगराखाड से दिनांक 09/08/2021 को पकड़ा गया तथा न्यायालय पेश किया गया जिसे जेल दाख़िल किया गया है।

error: Content is protected !!