कोरिया / शुक्रवार शाम को प्रेमाबाग परिसर में ब्राह्मण समाज कोरिया द्वारा शोकसभा आयोजित कर शिक्षक रविंद्रनाथ तिवारी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई, उपस्थित जनो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर नम आंखों से उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान उपस्थित ब्राह्मण समाज कोरिया के जिलाध्यक्ष बृज नारायण मिश्रा ने कहा कि स्व तिवारी अपने पूरे जीवन काल मे दूसरे लोगो के लिए संघर्ष करते रहे, जब शिक्षक समुदाय को मात्र 500 रुपये मानदेय मिलता था उस समय से वे विभिन्न आंदोलनों में शामिल होकर मानदेय बढ़ाने की लड़ाई लड़ते रहे, बहुत ही विपरीत परिस्थिति में भी वे लोगों के लिए संघर्ष करते रहे। आज ओपीएस को लेकर उनकी सक्रियता के कारण देश भर में उनकी पहचान बनी थी। विप्र समाज को भी संगठित करने का बीड़ा उन्होंने उठाया था। श्री तिवारी दिन रात मेहनत करने वाले योद्धा थे, जिनके न रहने के बाद उनसे जुड़े लोग खुद को असहाय महशूश कर रहे हैं। उनकी कमी कभी भी पूरी नही की जा सकती। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, नरेश तिवारी,रामशंकर मिश्रा जनकपुर आदि स्वजनों ने भी उद्गार व्यक्त करते हुए स्व रवीन्द्रनाथ तिवारी के कार्यों, संघर्षो को याद करते हुए अपूर्णीय क्षति बतलाया।

इस दौरान जय बाजपेयी, रामचरित द्विवेदी मनेन्द्रगढ़,प्रदीप तिवारी, शैलेन्द्र शर्मा, ओंकार पाण्डेय,शंकर सुवन मिश्रा, रुद्र मिश्रा,गजानन तिवारी, सुभाष साहू, हेमलता शर्मा, शशिभूषण पाण्डेय,कृष्ण विभूति तिवारी, राहुल मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा पंडोपारा, घनश्याम साहू, आयुष नामदेव,अभय दुबे,संदीप शुक्ला,विनय तिवारी,रोशन पांडेय आदि लोग शामिल थे।