Advertisement Carousel

जिला स्तरीय राज्योत्सव में कलाकारों ने बिखेरी मनमोहक रंग, विकास प्रदर्शनी बना आकर्षण का केन्द्र, डॉ विनय ने किया कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित


अम्बिकापुर /राज्य स्थापना दिवस पर कलाकेंद्र मैदान अम्बिकापुर में 1 नवंबर 2021 को जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर चिरीमिरि के महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल,पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षका अमित तुकाराम काम्बले सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर  स्थानीय कलाकारों के द्वारा सरगुजिया लोक संस्कृति तथा बाहर से आये कई मशहूर कलाकारों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। । इसके साथ ही करीब 28 विभागों द्वारा आकर्षक विकास प्रदर्शनी लगाई गई थी जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद बने ।

इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री वितरण तथा कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया।

सर्व प्रथम अतिथियो के द्वारा विभागीय स्टाल का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

इनके द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों – जिला स्तरीय राज्योत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रम अपरान्ह 04ः45 बजे से प्रारंभ हुआ जो रात्रि करीब 10 बजे तक चला। सांस्कतिक कार्यक्रमो में आदिवासी नृत्य महोत्सव के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, उर्सूलाईन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अम्बिका मिशन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुष्पेन्द्र नर्सिंग कॉलेज तथा राधाकृष्ण, गणेश वंदना, छत्तीसगढ़ लोक गीत-संगीत, सोल सेकर्स डांस टेलेन्ट, सांई भजन, गजल, मयुर नृत्य, कठपुतली नृत्य, छत्तीसगढ़ी एवं हिन्दी गानों की प्रस्तुतियां मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। ।
समाचार क्रमांक

error: Content is protected !!