Tuesday, April 8, 2025
Uncategorized सभी दल के एक हुए अध्यक्ष, कलेक्टर से मिलकर...

सभी दल के एक हुए अध्यक्ष, कलेक्टर से मिलकर बताई जनभावना की बात फिर सौपा चुनाव बहिष्कार का पत्र

-

कोरिया बचाव मंच के आह्वान पर कोरिया विभाजन के विरोध मे सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष ने आगामी होने वाले नगरीय निकायो चुनावों मे हिस्सा नही लेने का पत्र कलेक्टर कोरिया को आज सौप दिया हैं।

आपको बता दे कि कोरिया जिले के भेदभावपूर्ण विभाजन के खिलाफ कोरिया बचाओ मंच के बैनर तले सभी राजनैतिक दलों ने बहिष्कार का ऐलान किया था, शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों के हस्ताक्षर सहित जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र दिया तो उनके साथ सपा, बसपा, गोंगपा, भाजपा के बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर मंडल अध्यक्षों ने भी बहिष्कार का पत्र दिया। वहीं आज से शुरू हुए नामांकन फार्म लेने की प्रक्रिया में फार्म लेने की बोहनी तक नहीं हो पाई।

शनिवार को नगरीय चुनाव के बहिष्कार को लेकर कोरिया बचाओ मंच और कोरिया की जनता कांग्रेस के कदम की ओर टकटकी लगाकर देख रही थी, दोपहर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों के साथ कांग्रेस की बैठक के बाद यह तय हो गया कि कांग्रेस इस चुनाव में आगे बढने को तैयार नहीं है। जिसकी जानकारी प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को दी गई। इसकी जानकारी कोरिया बचाओ मंच को कांग्रेस ने दी। जिसके बाद दिनभर से इस फैसले का इंतजार कर रहे कोरिया बचाओं मंच के पदाधिकारियों ने भाजपा सहित सभी दलों को कलेक्टर से मिलने सायं 6 बजे का समय दिया, जिस पर सभी तैयार हो गए, उधर, कलेक्टर धान खरीदी की वीसी मेें चले गए। ठीक 6 बजे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर कलेक्टर पहुंचें, जहां सपा, गोंगपा, बसपा के जिला अध्यक्ष मौजूद थे, कुछ देर बाद कांग्रेस के पार्षद विजय सिंह ठाकुर, कोरिया बचाओं मंच के वरिष्ठ सदस्य अनिल शर्मा भी पहुंच गए। दूसरी ओर भाजपा के चुनाव प्रभारी बैकुंठपुर में इस मुद्दे पर बैठक ले रहे थे, 7 बजे भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के साथ शैलेश शिवहरे, मंडल अध्यक्ष भानू पाल, अनुराग दुबे सहित कई नेता कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद लोगों को आने का सिलसिला जारी रहा, जिसमे प्रशांत सिंह, सुनील शर्मा, चरचा मंडल अध्यक्ष सहित कई दावेदार भी मौके पर उपस्थित रहे। लगभग ढाई घंटे तक कलेक्टर कार्यालय में काफी गहमागहमी रही। रात 8.30 बजे कलेक्टर वीसी खत्म होते ही बाहर आए और वहीं उपस्थित सभी जिला अध्यक्षों से मिले, सभी राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों ने कलेक्टर को बहिष्कार करने का पत्र सौपा।

गौरतलब हो कि नगरीय निकाय चुनाव में 27 नवंबर से नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया की शुरूआत हुई हैं। बैकुंठपुर नगर पालिका के रिटनिंग आफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्याम धावड़े और चरचा शिवपुर नगर पालिका के लिए रिटनिंग आफिसर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर पूरे दिन अलग अलग कक्ष में बैठे, वहीं नामांकन पत्र लेने आने वालों की कोरोना जांच करने के लिए टीम भी उपस्थित रही। इस दौरान दोनों नगरीय निकाय में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन नहीं लिया। इसमें कोरिया बचाओ मंच के बहिष्कार के ऐलान का असर देखा गया, बैकुंठपुर में तो चुनाव को लेकर किसी भी तरह का माहौन नहीं देखा जा रहा वहीं चरचा शिवपुर में भी ऐसा ही कुछ हाल है।

चुनाव के बहिष्कार के बाद अब 3 नवंबर तक प्रशासन नामांकन को लेकर अपना काम करेगा, वहीं कोई निर्दलीय ना मैदान में उतर जाए इस पर कोरिया बचाओ मंच नजर बनाए रखेगा। वहीं चुनाव के बहिष्कार को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति और उनकी रिपोर्ट का सरकार पर बडा असर पडने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि कांग्रेस द्वारा सौपे गए पत्र में दोनों पर्यवेक्षकों ने भी हस्ताक्षर किए है, सूत्रों की माने तो दोनों पर्यवेक्षकों ने कोरिया विभाजन को लेकर कोरिया जिले में बनी स्थिति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहित शीर्ष मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया है। बैठक की रिपोर्ट तैयार कर दोनों पर्यवेक्षक देर शाम बैकुंठपुर से रायपुर के लिए रवाना हो गए, वे मामले की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगें।

Latest news

- Advertisement -

खेले इंडिया वृषु सिटी लीग का रंगारंग शुभारंभ

राजनांदगांव।खेले इंडिया के अंतर्गत संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!