Monday, April 28, 2025
Uncategorized वाह री भूपेश सरकार बड़े तो बड़े बच्चे भी...

वाह री भूपेश सरकार बड़े तो बड़े बच्चे भी भूमाफिया के शिकार – सुंदरानी

-


रायपुर / राजधानी के पुलिस परिवार द्वारा संचालित प्रयास स्कूल की जमीन पर भूमाफिया के कब्जे और इसके खिलाफ बच्चों के प्रदर्शन पर नगर भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीब बच्चों के लिए पुलिस परिवार द्वारा संचालित स्कूल को दो एकड़ जमीन देकर वाहवाही बटोरने की होशियारी दिखाते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस राज के परम प्रिय भूमाफिया उस जमीन पर कब्जा करते हैं और बच्चों को अपनी जमीन बचाने सड़क पर उतरना पड़ता है! इस कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी से त्रस्त जवान, किसान, मां, बहिनें और सियान तो धरना प्रदर्शन कर ही रहे हैं अब तो बच्चे भी इसमें शामिल हो गए, यह कितनी शर्मनाक स्थिति है कि जब पुलिस परिवार द्वारा संचालित स्कूल की जमीन भूमाफिया से नहीं बच सकी तो बाकी जमीनों का क्या होगा।
नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुंदरानी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार का पर्याय ही माफिया राज है। स्कूलों की जमीन पर वक्रदृष्टि तभी से पड़ गई है जब से कांग्रेस की सरकार बनी है। पहले सप्रे स्कूल के ऐतिहासिक मैदान को खा गए। अब प्रयास स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा हो गया। कांग्रेस की सरकार शासन की जमीनें अपनी निजी पुस्तैनी जायजाद समझकर नीलाम कर रही है और भूमाफिया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे बेच रहा है। यहां कानून का राज चल रहा है या माफियाराज चल रहा है, यह राजधानी रायपुर से लेकर पूरे प्रदेश की जनता देख रही है और अनुभव कर रही है कि नाहक ही नायक की जगह खलनायक चुन लिये।

Latest news

छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएं

रायपुर, 27 अप्रैल 2025/ छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में लिफ्ट और एस्केलेटर की...

राजधानी में युवाओं के लिए बनेगा अत्याधुनिक नालंदा लाइब्रेरी पार्ट-2, 1000 सीटों की होगी क्षमता

रायपुर। राजधानी के जीई रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के पास युवाओं...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!