Advertisement Carousel

पुलिस डीआरजी व सीएएफ पार्टी द्वारा नक्सली स्मारक को किया गया ध्वस्त

राजनांदगांव / बेस कैम्प कौरूवा के अन्तर्गत ग्राम भुजारी में जिला पुलिस डीआरजी व सीएएफ पार्टी द्वारा नक्सली स्मारक को किया गया ध्वस्त।

आईटीबीपी राजनांदगांव पुलिस बल, डीआरजी एवं छसबल कैम्प कौरूवा की पार्टी सर्चिंग हेतु कौरूवा, भोथली भुजारी की ओर रवाना हुई थी कि सर्चिंग दौरान भुजारी के बीच घने जंगल में नक्सलियों द्वारा सिमेन्ट एवं पत्थर से बनाये गये स्मारक को ध्वास्त किया गया।

थाना गातापार के ग्राम भरतपुर बांध के पास से 05 किलों का आईईडी बरामद थाना गातापार भरतपुर बांध के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को सर्चिंग के दौरान नुकसान पहुचाये जाने हेतु प्रेशर कुकर आईईडी लगाये गये है । डीआरजी टीम एवं जिला बीडीएस टीम को भरतपुर की ओर रवाना किया गया । सर्चिंग पार्टी द्वारा सर्चिंग करते हुये भरतपुर में बताये गये स्थान को बीडीएस टीम द्वारा सर्चिंग किया गया जहॉ 05 किलों का कुकर आईईडी बरामद किया गया जिसे सुरक्षा एवं सावधानी पूर्वक निकाला गया।


अभियान में जिला पुलिस बल, डीआरजी, बीडीएस टीम राज0 एवं सीएएफ कैम्प कौरूवा के रहे।

error: Content is protected !!