Advertisement Carousel

मौन की गूंज, क्या सुनेगी सरकार? मौन रैली के रूप में रायपुर की ओर कूच, 3000 से अधिक दांडी यात्रियों का काफिला


धमतरी / 2 दिनों से गांधीग्राम कंडेल और कुरूद में मनरेगा कर्मियों की दांडी यात्रा को रायपुर पहुंचने को लेकर संशय की स्थिति निर्मित हुई थी । 29 अप्रैल को शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 3 किलोमीटर लंबी कतारबद्ध होकर दांडी यात्री रायपुर की ओर कूच कर चुके हैं ।

वर्तमान में लगभग इनकी संख्या 3000 से अधिक है जो अभनपुर पहुंचते पहुंचते इनकी संख्या लगभग 5000 होने की संभावना है।
दांडी यात्रा के नेतृत्वकर्ता सूरज सिंह ठाकुर ने बताया कि अन्य जिलों से भी मनरेगा कर्मचारी दांडी यात्रा में अपनी सहभागिता देने के लिए निकल रहे हैं। कुरूद से हमारी यात्रा अब मौन रैली का रूप ले ली है। हमें ख विश्वास हैं कि हमारे मौन की गूंज संवेदनशील मुख्यमंत्री जी जरूर सुनेंगे और रायपुर पहुंचने के पूर्व अपना वादा पूरा करते हुए हमें नियमित करेंगे।



दांडी यात्रा में शांतिपूर्ण तरीके से किसी भी प्रकार की नारेबाजी ना करते हुए मौन रैली निकाली जा रही है। कुरूद से शुरू हुई दांडी यात्रा की खास बात यह देखने को मिल रही है की इस रैली में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी शामिल हुए है। 42 डिग्री तापमान में गर्भवती महिला व छोटे बच्चो के साथ माताएं शामिल है। जिला गरियाबंद विकासखंड मैनपुर ग्राम पंचायत हरदी भाटा की रोजगार सहायिका श्रीमती एस कुमारी पटेल अपने 2 साल की बच्ची को लेकर शामिल हुई। इन्होंने बताया कि हमारे भाई हमारे लिए इतनी दूर चलकर तपस्या कर रहे है, इसलिए गरियाबंद से हमलोग भी शामिल हुए।


विकासखंड कुरूद की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति कुंती देवांगन जो सात माह की गर्भवती है वे विगत 4 दिनों से अपनी टीम के साथ दांडी यात्रियों की व्यवस्था में लगी है। महिला साथियों के समर्पण और त्याग को नमन कर रहे हैं।

error: Content is protected !!