Monday, March 17, 2025
Uncategorized मुझे किसी से भय नहीं - CM भूपेश, नोएडा...

मुझे किसी से भय नहीं – CM भूपेश, नोएडा में मीडिया एंकर के गिरफतारी पर कहा ….?

-

पेंड्रा / भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेंड्रा मरवाही में हैं जहाँ आज आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया।

सवाल- छत्तीसगढ़ की पुलिस दिल्ली के नोएडा में एक मीडिया के एंकर को गिरफ्तार करने गई जिस पर दिल्ली पुलिस के द्वारा छीना झपटी हुआ और हाथापाई हुआ और उस एंकर को नोएडा पुलिस अपने ही गिरफ्त रखी है इस पर आपका क्या कहना है?

जवाब – अब इसको तो यह पुलिस गए हैं वह लोग बता सकते हैं अगर उनके यहां पहले से केस दर्ज था तो पहले गिरफ्तार क्यों नहीं किया घटना कब की है आज जिस प्रकार से जो फेक न्यूज़ है सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की जो खबरें हैं वह लगातार जिस प्रकार से गोदी मीडिया के द्वारा चलाई जा रहा है और देश का वातावरण दूषित हो रहा है आज आक्रोशित हो रहे हैं लोग और कितनी घटनाएं घट गई तो लगातार इस प्रकार से जो बढ़ावा देने वाले हैं ऐसे वह व्यक्ति हो या संगठन हो ऐसे व्यक्ति संगठन के ऊपर छत्तीसगढ़ में कार्रवाई की जाएगी।

सवाल – जिस प्रकार से भाजपा हिंदुत्व को लेकर आगे बढ़ रही है क्या आपको लगता है 2014 के बाद से कांग्रेस का स्तर जिस तरीके से गिरा है इसमें एक स्टेट पर आपकी सरकार भी चली गई क्या भाजपा के खिलाफ में आप की सरकार या पार्टी की तरफ से एक सही कैंडिडेट खड़ी हो पाएगी?

जवाब – देखिए जर्मनी में भी हिटलर जब तक थे उसका राष्ट्रवाद चरम पर था लेकिन उसके बाद वहां के लोग हिटलर का नाम लेना तक पसंद नहीं करते अगर कहीं अब बात करेंगे किसी जर्मन से उनका कहना होगा हमारा सबसे खराब अतीत रहा है और हम उसको भूलना चाहते हैं हमें याद मत दिलाइए।

आज उन्माद या बुखार जिस तरीके से चलाया जा रहा है और यह देश सब का है इसमें आदिवासी भी हैं अनुसूचित जाति के लोग भी हैं सिक्स है ईसाई है हिंदू और मुस्लिम भी है सभी है यहां पर और यह सब प्रदेश है और इसको आप डिवीजन करेंगे तो यह देश बिखर जाएगा आप एकजुट बनाने के लिए हमारे ऋषि-मुनियों ने इसे जोड़ने का काम किया हमारे संतो ने जोड़ने का काम किया समाज सुधारकों ने जोड़ने का काम किया और राजनेताओं ने इसे जोड़ने का काम किया और इसे आप थोड़े से सत्ता के लालच में आप इस प्रकार के जहर बोने का काम करेंगे तो अभी तो आप सत्ता पा लेंगे लेकिन इसको नुकसान बहुत बड़ा होगा।

कभी आप जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ बोलते हैं कभी लखीमपुर खीरी चले जाए तो सिखों के खिलाफ बोलते हैं जहां मुसलमान ज्यादा है वहां पर मुसलमान के खिलाफ बोलते हैं और जहां इस आई है वहां इस आय के खिलाफ बात करते हैं तो आप लगातार डिवीजन करने का काम कर रहे हैं अलग करने का काम कर रहे हैं इससे तत्कालिक रूप से लाभ तो हो सकता है लेकिन स्थाई रूप से इसका नुकसान होगा।

सवाल – न्यायपालिका सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट अपने रक्षा की गुहार लगा रहे हैं इसको आप कैसे मानते हैं?


जवाब – न्यायपालिका एवं विधायिका के अपने अपने अधिकार एवं कर्तव्य हैं किसी के क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए यह एक आदर्श स्थिति है इसे सबको बना कर रखना चाहिए लेकिन पिछले 8 साल से संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है न्यायपालिका हो विधायिका हो या जो भी स्ट्रक्चर हैं या जो भी केंद्रीय एजेंसी है उनकी स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है आज सेंट्रल एजेंसी कमजोर किया जा रहा है उनका दुरुपयोग हो रहा है अपनी कुर्सी बचाने एवं सत्ता के लिए उसका दुरुपयोग हो रहा है महाराष्ट्र राजस्थान मध्य प्रदेश जैसे गैर भाजपा शासित राज्यों में इसका उपयोग किया जा रहा है एजेंसियों की स्वतंत्रता पर प्रश्न चिन्ह लगता है हमारी पार्टी ने देश को आजादी दिलाई एवं संविधान बनाने का काम किया है हम इस बात के पक्षधर है कि संविधान के तहत देश संचालित एवं एवं उसकी व्यवस्था बनी रहे न्यायपालिका एवं कार्यपालिका को प्रेशर में ना लिया जाए तभी लोगों का विश्वास बना रहेगा

सवाल – छत्तीसगढ़ में भी ईडी की रेड पड़ रही है और और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार आपकी है तो क्या आपको भी डर लग रहा है क्या?

जवाब – मुझे किसी से भय नहीं है जिस प्रदेश में झीरम जैसी घटना होने के बाद फ्रंटलाइन के सभी नेता शहीद हो जाए वहां डर किस बात का हमें अपनी जान का डर भय नहीं है लेकिन लोकतंत्र के लिए ईडी सीबीआई आईटी का दुरुपयोग हो रहा है यह खतरनाक है छत्तीसगढ़ में आईटी की टीम घूम रही है। चिटफंड मामले पर ईडी क्यों कार्यवाही नहीं कर रही है राहुल गांधी वाले मामले में जहां कुछ लेनदेन नहीं हुआ है वहां 5 दिन से ही पूछताछ करती है पर चिटफंड के मामले पर ईडी ने कार्यवाही नहीं की।

सवाल – भाजपा का आरोप है चिटफंड कंपनियों का पैसा जनता को वापस नहीं हो रहा है?

जवाब – भारतीय जनता पार्टी के लोगों को जनता को बताना चाहिए यह चिटफंड कंपनियां पिछले 15 साल के रमन सिंह के कार्यकाल में जब डॉ.रमन सिंह मुख्यमंत्री एवं धर्म लाल कौशिक विधानसभा अध्यक्ष थे तब यह लोग रोजगार मेला आयोजित करके चिटफंड कंपनियों को आयोजित करते थे वहां यह चिटफंड कंपनियों का सर्टिफिकेट बांटते थे कि आप इसके एजेंट बन जाइए आपको रोजगार मिलेगा इसके ब्रांड एंबेसडर रमन सिंह का पूरा परिवार उसकी पत्नी एवं उसका लड़का था।
उनके खिलाफ f.i.r. हुआ है चिटफंड कंपनियों ने जो पैसे उगाही किए हैं वह लगभग 6 से साढ़े छः हजार करोड़ रुपए है उनके डायरेक्टरों को गिरफ्तार भी किए हैं और उनके संपत्तियों को कुर्क भी किए हैं छत्तीसगढ़ में ही उनके खिलाफ कार्यवाही हुई है पर इनकी संपत्ति सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं बाहर भी है छत्तीसगढ़ से बाहर संपत्ति होने की वजह से जानकारी निकालने में परेशानी हो रही है, कोर्ट में मामला है इसलिए नीलामी नहीं हो पा रही है हमारी कोशिश है कि आम जनता गरीब किसान ने अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे को चिटफंड कंपनियों में इन्वेस्ट किया था, रायपुर राजनांदगांव धमतरी के कुछ इलाकों में पैसा वापस करा पाए पर यह मनी लांड्रिंग हुई है ईडी को इस केस को हाथ में लेना चाहिए, इसमें इन्वेस्टर्स का पैसा लगा हुआ है। रमन सिंह एवं उनका पूरा परिवार इसमें ब्रांड एम्बेसडर बना हुआ था इनसे पूछताछ होनी चाहिए कि पैसा कहां गया यह पैसा आम जनता का है यह पैसा आम जनता को वापस होना चाहिए। हमारी सरकार प्रतिबद्ध है कि यह राशि पैसा को वापस हो पर ईडी इन लोगों से पूछताछ करेगी मनी लांड्रिंग कैसे हुई ईडी को इस केस में कार्यवाही करनी चाहिए।

Latest news

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात

नई पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति की सफलता से कराया अवगत, कहा बस्तर के...

ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो बने आकर्षण का केंद्र

रायपुर, 17 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों...

19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 29 लाख के इनामी 10 माओवादी भी शामिल

बीजापुर। साउथ बस्तर डिविजन और पामेड़ एरिया कमिटी से जुड़े 19 नक्सलियों ने...
- Advertisement -

राम नवमी, हवन और कन्‍या पूजन के लिए क्‍या है शुभ मुहूर्त, चैत्र नवरात्रि अष्टमी और नवमी कब ?

नई दिल्ली / चैत्र शुक्‍ल प्रतिपदा से नवरात्रि प्रारंभ होती हैं. इसी दिन से...

वैज्ञानिकों ने ढूंढा कैंसर से बचाव के लिए कोशिकाओं के इस्तेमाल का नया तरीका

नई दिल्ली  / ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने कैंसर से बचाव से जुड़ी एक नई प्रक्रिया खोजी है, जो...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!