कोरिया ( होस ) छत्तीसगढ़ में पहली बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग होने जा रहा है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के अति पिछड़े क्षेत्र के गौरेल्ला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 15 मार्च से किया जा रहा हैं। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 15 और 16 मार्च सिर्फ 2 दिन ही गौरेल्ला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कोरिया में खेला जाएगा तो जाहिर सी बात हैं कि इस दौरान बालीवुड के नामचीन हस्तियां चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे।
इस सेलेब्रिटी क्रिकेट में सलमान खान, अक्षय कुमार, अमीर खान, गोविंदा, ऋतिक रौशन, अजय देवगन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, चंकी पांडेय, अरसद वारसी, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन जैसे 60 फिल्म कलाकार शामिल होने कोरिया आएंगे और 4 टीम बनाई जाएगी, इनके बीच बनी टीम के मध्य ही यह रोमांचक मुकाबला होगा।
बताया जा रहा है कि यह आयोजन पहले हैदराबाद और बेंगलुरू में प्रस्तावित था। बाद में 15 और 16 मार्च को दो मैच कोरिया में कराने की योजना बनी।
इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में सेलेब्रिटी क्रिकेट के आयोजक योगेश शुक्ला ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 15 और 16 मार्च को कोरिया में आयोजित सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया और विश्वास दिलाया कि चाहे आंधी आए या तूफान वो उस दिन जरूर सब काम धाम छोड़ कर सेलेब्रिटी क्रिकेट मैच देखने आएंगे।
गौरतलब हो कि गौरेल्ला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग का मैच खेला जाना है। गौरेल्ला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बारे में हम आपको बता दे कि इस सर्वसुविधा स्टेडियम में 1 लाख दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था हैं, इस स्टेडियम को क्षेत्र के पुर्व विधायक व खेल मंत्री रहें भैयालाल ने वर्ष 2007 में बनाया था।