रायगढ़। जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरलिया में एक युवक ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मृतिका नंदिनी सारथी 45 वर्ष ग्राम बरलिया के हरिजनपारा की रहने वाली थी। मृतिका के रिश्तेदार कृष्णा सारथी ने पुलिस को सूचना दिया कि उसकी बुआ नंदिनी मृत अवस्था में अपने घर में पड़ी हुई है। वहीं उसका बेटा विजय सारथी 25 वर्ष गायब है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी बेटा की पतासाजी कर गिरफ्तार किए। पूछताछ में आरोपी पुत्र ने बताया कि गांव में उसकी मां के चरित्र को लेकर कई बातें सुनने को मिल रही थी। जिससे वह रोष में था ।
कल शाम करीब 4-5 बजे के बीच दोनों मां-बेटे में इसी बात को लेकर झगड़ा विवाद हुआ और झगड़ा-विवाद में विजय सारथी ने कुल्हाड़ी से मां के गर्दन, सिर व शरीर के कई अन्य हिस्सों में चोट पहुंचाकर हत्या करना बताया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त टांगी, खून लगे कपड़े व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जब्ती कर आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।