रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के मोतीबाग में तैयार स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी ’तक्षशिला’ (Smart Reading Zone cum Library ‘Takshashila’) का लोकार्पण करेंगे। यह लाइब्रेरी नालंदा परिसर की तर्ज पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाया गया है।
बता दें रायपुर में इस तक्षशिला की सौगात के बाद युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। इस स्मार्ट रीडिंग रूम में 750 स्टूडेंट्स एक साथ बैठकर पढ़ाई कर पाएंगे और नालंदा परिसर की तरह यह भी 24 घंटे खुली रहेगी।
वाई-फाई की सुविधा
लाइब्रेरी में स्मार्ट रिडिंग जोन के साथ ही लिफ्ट और मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। तक्षशिला परिसर में 800 वाहनों की पार्किंग की सुविधा है। पार्किंग एरिया में फूड जोन भी बनाया गया है। इस लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के अलावा दिव्यांगों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। 11 मार्च से सदस्य रीडिंग जोन का लाभ ले सकेंगे।